Homeबड़ी खबरेबलरामपुर-रामानुजगंज छत्तीसगढ़बलरामपुर : प्रधानमंत्री जन औषधि दिवस पर कार्यक्रम, सांसद हुए शामिल,जन औषधि...

बलरामपुर : प्रधानमंत्री जन औषधि दिवस पर कार्यक्रम, सांसद हुए शामिल,जन औषधि केंद्र पहुंचकर खरीदी सस्ती दवा

|| 07 मार्च 2025/ दिन- शुक्रवार ||

न्यूज़ दर्शन@कुसमी/बलरामपुर। सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने आज कुसमी अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी परिसर में स्थित जन औषधि केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधितों को जन औषधि केंद्र का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। जिससे दूर दराज से आ रहे मरीजों को कम मूल्य में अच्छी एवं गुणवत्ता दवाइयां उपलब्ध हो सके। निरीक्षण के दौरान श्री महाराज ने केंद्र में अपने लिए सस्ती दवाइयां भी खरीदी।
तत्पश्चात् प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जन औषधि परियोजना भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जन औषधि केन्द्र के माध्यम से आम जनों तक 50-70 प्रतिशत तक सस्ती दवा उपलब्ध हो रही है, उन्होंने कहा कि योजना से अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलाएं। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व करूण डहरिया, विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी तथा आम नागरिक मौजूद रहे।

,, प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र कुसमी पहुंच कर सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज सस्ती दवा खरीदते हुए ,,

जन औषधि केंद्र का उद्देश्य आम जनता को सस्ती कीमतों पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयाँ उपलब्ध कराना है। जिले मे रामानुजगंज, कुसमी, राजपुर, वाड्रफनगर में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र संचालित है। जहां 50 से 70% तक दवाइयां सस्ती दरों पर मिल जाती हैं। इससे लोगों को काफी सस्ती दर पर दवाइयां उपलब्ध होता हैं। जिससे स्थानीय लोगों को आर्थिक रूप से फायदा हो रहा है। इस योजनांतर्गत अब तक लगभग 713 लोग लाभान्वित हुए हैं।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर, प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) के बारे में जागरूकता बढ़ाने और जेनेरिक दवाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 07 मार्च को ‘जन औषधि दिवस’ मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य योजना के बारे में जागरूकता बढ़ाने और जेनेरिक दवाओं के उपयोगिता को बढ़ावा देना है। इस योजना में सरकार द्वारा उच्च गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाइयों कम कीमत पर विक्रय किये जा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!