Homeदेश - विदेशदिल्ली : भारत के10 वें प्रधानमंत्री श्रद्धये अटल बिहारी वाजपेयी जी का...

दिल्ली : भारत के10 वें प्रधानमंत्री श्रद्धये अटल बिहारी वाजपेयी जी का एम्बैसडर कार अवलोकन करते भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक सिंह ठाकुर

न्यूज़ दर्शन@छत्तीसगढ़। आपके सामने जो एम्बैसडर कार दिख रही है यह वही कार है जो श्रद्धये अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अंतिम बार उपयोग पहली बार भारत के प्रधानमंत्री बनने से पहले किया था।
इस एम्बैसडर कार के पीछे एक दिलचस्प कहानी छुपी हुई है,बात उस समय की है मई 1996 में श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को राष्ट्रपति भवन से फोन आया राष्ट्रपति श्री शंकर दयाल शर्मा जी उनसे मिलना चाहते है उस समय के आम चुनाव में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कॉंग्रेस चुनाव हार गई थी लोकसभा के 543 सीटों में भारतीय जनता पार्टी को 161 सीटो के साथ जीत प्राप्त हुई हालांकि स्पष्ट बहुत किसी भी दल को प्राप्त नही हुई थीं।
भारतीय जनता पार्टी 161 सीटों के साथ सबसे बड़ी संख्या दल पार्टी बनी थी एवं परंपरा के अनुसार सरकार बनाने का पहला अवसर भाजपा को मिलना था,जब श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अपने दामाद श्री रंजन भट्टाचार्य जी के साथ यही अपनी भरोसेमंद एम्बैसडर कार में बैठकर राष्ट्रपति भवन पहुंचे श्री अटल जी थोड़ा असमंजस में दिखाई पड़ रहे थे अपने दामाद जी से उन्होंने कहा कही राष्ट्रपति जी हमे सरकार बनाने का दावा पेश करने को न कहें, हालांकि भारतीय जनता पार्टी को ऎसा करने का पूरा अधिकार था राष्ट्रपति भवन पहुंचने पर।


तत्कालीन राष्ट्रपति श्री डॉ. शंकर दयाल शर्मा जी ने श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को सरकार बनाने एवं लोकसभा में बहुमत साबित करने का निमंत्रण दिया जब श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी भवन से बाहर आये तो उनकी आँखें नम थी 16 मई को शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी शुरू हो गई हालांकि यह सरकार 1 जून तक ही चली देश दुनियां में इतिहास दर्ज हुई पहली भारतीय जनता पार्टी की सरकार, राष्ट्रपति भवन से जब श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी एवं उनके दामाद श्री भट्टाचार्य अपने इसी एम्बैसडर कार में बैठकर निवास पहुंचे जब निवास पहुंचे और देखे की एस.पी.जी. की विशेष सुरक्षा टीम निवास में तैनात हो चुकी थी।
यह वही एम्बैसडर कार दिखाई दे रही है जो श्रद्धये अटल बिहारी बाजपेयी जी ने अंतिम बार उपयोग पहली बार भारत के प्रधानमंत्री बनने से पहले किया था।

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धये अटल बिहारी वाजपेयी जी की उनकी पसंदीदा सफेद हिंदुस्तान एंबेसडर कार के साथ की यादें बहुत खास हैं। यह कार दशकों तक भारतीय सत्ता और उनके व्यक्तित्व का प्रतीक रही।

दिल्ली प्रवास के दौरान इस ऐतिहासिक धरोहर का अवलोकन करते भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री आलोक सिंह ठाकुर जी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!