Homeघोषणाब्रेकिंग न्यूज़कांग्रेस नेता के निराधार आरोप सांसद के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण अभियान का हिस्सा,...

कांग्रेस नेता के निराधार आरोप सांसद के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण अभियान का हिस्सा, मानसिक दीवालापन

न्यूज़ दर्शन@बलरामपुर। 11 नवम्बर 2025 भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा, जिला बलरामपुर के महामंत्री (सांसद प्रतिनिधि) विकास मंडल ने कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री बालकृष्ण पाठक द्वारा सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महाराज पर लगाए गए झूठे एवं निराधार आरोपों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।जिला महामंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेता बालकृष्ण पाठक जी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है विशेषज्ञ डॉक्टर से इलाज की जरूरत है, उम्र का भी तकाजा है जिसके चलते उन्होंने सांसद श्री चिंतामणि महाराज जी के खिलाफ असत्य और भ्रामक बयान दिए हैं।

सामने आया वीडियो किसी भी तरह से विश्वसनीय नहीं है तथा पूरी तरह निराधार है। यह कांग्रेस पार्टी के दो नेताओं के बीच का आंतरिक विवाद है, जिसमें हमारे सांसद को दुर्भावना से घसीटने का प्रयास किया जा रहा है।सांसद श्री चिंतामणि महाराज जी की सरलता, कर्तव्यनिष्ठा और जनसेवा के लिए उनके स्वभाव की प्रशंसा देश के प्रधानमंत्री तक करते हैं। जब कांग्रेस पार्टी सत्ता में थी, तब यही नेता उनके साथ मंच साझा करते थे, लेकिन आज सत्ता से दूर होकर वही नेता मानसिक संतुलन खो चुके हैं।कांग्रेस पार्टी के नेता बिना किसी प्रमाण के भ्रामक बयान देने की प्रवृत्ति के लिए पहचाने जाते हैं।

जनता अब उनके बयानों पर विश्वास नहीं करती, क्योंकि कांग्रेस ने अपना जनाधार खो दिया है और यही हताशा अब उनके वक्तव्यों में झलकती है। रामानुजगंज के पूर्व कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह और जिला अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक के बीच पैसों और टिकट को लेकर चल रहा विवाद कांग्रेस का ही अंदरूनी मामला है। इसमें भारतीय जनता पार्टी या उसके किसी भी नेता का कोई संबंध नहीं है।यदि भाजपा के किसी भी नेता या कार्यकर्ता के खिलाफ झूठे और आधारहीन आरोप लगाए गए, तो पार्टी इसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं करेगी। आवश्यकता पड़ने पर हमारे कार्यकर्ता और नेतृत्व कानूनी कार्रवाई एवं मानहानि का दावा करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!