Homeक्राइमअंबिकापुर में करोड़ों की ठगी शेयर मार्केट में पैसा लगाने के नाम...

अंबिकापुर में करोड़ों की ठगी शेयर मार्केट में पैसा लगाने के नाम पर लोगों ने जमकर लुटाया,आकाश ने पाताल तक लूटा

न्यूज़ दर्शन@अंबिकापुर। सरगुजा जिले के अंबिकापुर में करोड़ों की ठगी का मामला सामने आ रहा है जहां पर ठगों ने कई लोगों से शेयर मार्केट में ज्यादा मुनाफा देने के चक्कर में करोड़ों रुपए की ठगी कर ली है और कुछ दिन तक लाभ देते रहे उसके बाद दो-तीन महीना गुजर जाने के बाद पैसा देना बंद कर दिया, ठग के शिकार हुये लोगों को 5-6 महीने तक पैसा नहीं मिलने के बाद पीड़ित लोगों ने अंबिकापुर पुलिस में जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 120 लोगों से करीब 7 से 10 करोड़ रुपए की ठगी की है और इसमें से बहुत सारे लोग एक दूसरे के रिश्तेदार में भी हैं।

करोड़ों की ठगी जो लोग ठगी का शिकार हुए थे उन लोगों से पूछा गया तो उन लोगों ने बताया कि अंबिकापुर में आकाश नाम का व्यक्ति है जो हम लोगों को कहा कि शेयर मार्केट में अपना खाता खुलवाओ और अपने ही खाता में पैसा रखो और उस खाता को मैनेजमेंट हम करेंगे और रोज का आपको हम आपको प्रॉफिट दिलाएंगे और सभी प्रकार के अकाउंट रिलेटेड मैनेजमेंट हम आपको करके देंगे आपको कुछ भी नहीं करना होगा और आप इसका फ्रेंचाइजी भी ले लीजिए उसको मैनेज हम करके देंगे ।इसी झांसे में आकर अंबिकापुर के लोग ठगी के शिकार हुए लोगों ने बताया। आकाश ने दो से तीन महीने तक प्रॉफिट देता रहा उसके बाद प्रॉफिट देना बंद कर दिया और वह अंबिकापुर से फरार हो गया।आकाश लोगों को 5- 6 महीने तक लोगों को टालता रहा । फिर पैसा कल दूंगा आज दूंगा ऐसा कह कर और 6 महीने बीत जाने के बाद भी वह पैसे नहीं दिया।
उसके बाद लोगों ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई । शिकायत के बाद पुलिस आकाश को बुलाया आकाश पुलिस प्रशासन से कहा कि मैं लोगों का पूरा पैसे लौटा दूंगा जितना इन लोगों ने लगाया है बात पर पुलिस प्रशासन भरोसा कर लिए लेकिन आकाश ने किसी को भी पैसे नहीं लौटाया, उसके बाद पुलिस प्रशासन की कड़ी कार्रवाई करते हुए छान-बिन शुरू की, आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है और अंबिकापुर गांधीनगर थाने में फिलहाल पूछताछ जारी है।

ऐसे लोगों का तादाद लगातार छत्तीसगढ़ में बढ़ता जा रहा है लोग ठगी के शिकार होते जा रहे हैं इससे पहले भी कई ऐसे मामला सामने आया, फिर भी ऐसे लोग फल-पल रहे हैं। लोगों को अब प्रशासन से सहयोग की आस हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!