
न्यूज़ दर्शन@बलरामपुर
बलरामपुर जिला अंतर्गत चांदो क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैरडीहकला के वन परिक्षेत्र कुसमी अंतर्गत बैरडीहकला बीट P-3170 वन मंडल अंतर्गत बैरडीहकला निवासी सरजू आत्मज अमलू जाति नगेसिया द्वारा वन विभाग के अंदर हरा भरा सरई के पेड़ को काटकर JCB मशीन से खेत बनवाया जा रहा था मौके पर बन रक्षक बनवीर द्वारा पहुंच कर कुसमी एवं चांदो वन मंडल के अधिकारियों को इस संबंध में पूरी जानकारी दी गई , जहां इसकी सूचना मिलते ही तत्काल कुसमी एवं चांदो वन मंडल के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंच कर जेसीबी (JCB)ऑपरेटर से पूछ ताछ करते हुए , खोदे जा रहे उक्त भूमि के बारे में दस्तावेज मांगा गया, जिसपर किसी भी प्रकार का दस्तावेज ऑपरेटर द्वारा मौके पर नहीं होना बताया गया , तथा इस संबंध में जेसीबी (JCB)ऑपरेटर द्वारा बताया गया की मुझे बैरडीहकला निवासी सरजू पिता अमलू नगेसिया द्वारा खेत बनाने के लिए बोला गया है।

जिसके तहत मैं यहां पर JCB (जेसीबी) से काम कर रहा हूं सरजू पिता अमलू को मौके पर बुलाकर खोदे गए भूमि का दस्तावेज मांगा गया जिस पर किसी भी प्रकार का दस्तावेज सरजू नगेसिया द्वारा नहीं दिखाए जाने पर मौके पर पंचनामा बनवाकर वन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए जेसीबी को जप्त करते हुए वन विभाग की टीम अपने कब्जे में लाकर वरिष्ठ अधिकारी को सूचना देते हुए जे सी बी को राजसात करने की कार्यवाही करने के बाद सामने आ रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बता दे कार्यवाही में जेसीबी मालिक का नाम कयामुद्दीन उर्फ नादा पिता रज्जाक ग्राम पंचायत शाहपुर का निवासी बताया जा रहा है। बताया जाता है कयामुद्दीन को वन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा पहले भी चेतावनी दी गई थी कि आप अवैध अतिक्रमण करने वाले लोगों का सहयोग न करे। बावजूद कुछ पैसे के लालच मे अपना काम जारी रखा।

-: वन परिक्षेत्र अधिकारी कालीराम का बयान :-
लगातार वन परिक्षेत्र में आवेदन अतिक्रमण पर उच्च अधिकारी के सहयोग से कार्यवाही की जा रही है जिस पर सूचना मिल की बड़ी कला जंगल में बड़ी-बड़ी पेड़ों को जेसीबी से गिराया जा रहा है जिस पर टीम बनाकर मौके पर पहुंचे जहां पर अतिक्रमण किया जा रहा था वह जंगल का क्षेत्र है जहां बड़े-बड़े पेड़ों को जेसीबी से गिराया जा रहा था। जिस पर पंचनामा बनाकर जेसीबी सहित अतिक्रमण करने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई की जा रही है।
बैरडीह वनरक्षक बनवीर राम का बयान
अबैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है अवैध अतिक्रमण में लगे जेसीबी को जप्त किया गया है जेसीबी मालिक को पहले ही कई बार आगाह किया गया था की बीना जाने बिना परमिशन आप किसी के बातों पर आकर अपना जेसीबी से खुदाई ना करें बावजूद जेसीबी लेकर अवैध खुदाई और पेड़ गिरने का काम किया है।



